उपायुक्त विक्रम सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकलरहित सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों की ली बैठक
अम्बाला, 24 दिसम्बर, (जयबीर राणा थंबड़)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7, 8 व 9 जनवरी 2022 को राजस्व विभाग में पटवारी, वाटर रिसोर्सिस विभाग में कैनाल पटवारी व पंचायत विभाग में ग्राम सचिव पदों की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकलरहित सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत आज उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज पंचायत भवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए उन्हें आयोग की हिदायतों अनुसार परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाने बारे निर्देश दिये।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 से 9 जनवरी तक जिले में राजस्व विभाग में पटवारी, वाटर रिसोर्सिस विभाग में कैनाल पटवारी व पंचायत विभाग में ग्राम सचिव पदों की लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि तीनों दिन होने वाली लिखित परिक्षाएं दो चरणों में आयोजित होंगी। यह परीक्षाएं प्रात: 10.00 बजे से 11.30 बजे व सांय 3.00 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने तीनों परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ डयूटी से जुडे अधिकारियों को निर्देश दियेे कि यह परीक्षाएं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों अनुसार होनी चाहिए। परीक्षा के लिए जो केन्द्र बनाए गये हैं वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सभी व्यवस्थाएं समय से पहले दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा नियंत्रक के साथ-साथ डयूटी मैजिस्ट्रेट परीक्षा से पहले सभी केन्द्रों का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें ताकि सभी व्यवस्थाएं समय रहते हो सकें। उन्होंने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अम्बाला जिले में अभी तक जितनी भी परीक्षाएं हुई है वह नकल रहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। परीक्षा से जुडे अधिकारियों ने अपनी डयूटी को बेहतर तरीके से किया है। उन्होने कहा कि जनवरी माह में आगामी होने वाली इन परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आज सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी में 51 परीक्षा केन्द्र तथा मुलाना व बराड़ा के लिए 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि इस परीक्षा से पहले जितनी परीक्षाओं का आयोजन अभी हाल ही में करवाया गया है और उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। डयूटी से सम्बन्धित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर समन्वय के साथ हिदायतों की पालना करते हुए परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाया है। इसी उर्जा व आत्मविश्वास के साथ 7, 8 व 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा का सम्बन्धित स्टाफ सफलपूर्वक आयोजन करवाएं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम हितेष कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीएम गिरीश कुमार, एसडीएम नीशु सिंघल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के साथ-साथ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारीगण मौजूद रहें।