पशु क्रूरता के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

 पशु क्रूरता के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार


बराड़ा (जयबीर राणा थंबड़)

थाना बराड़ा क्षेत्र से पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना बराड़ा के क्षेत्र अधोया चौक बराड़ा के पास से गत दिवस पुलिस ने पिकअप गाड़ी में क्रूरतापुर्वक लादकर ले जाए जा रहे 10 पशुओं 04 भैंस, 01 भैंसा व 05 कटड़ों सहित वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी राज सिहँ निवासी गावँ किशनपुरा जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) व आशिब निवासी करेशान मौहल्ला गंगोह जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

  थाना बराड़ा पुलिस को गत दिवस सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अधोया चैंक बराड़ा के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों की चैकिंग करते हुए 10 पशुओं से क्रूरतापूर्वक लदे पिकअप वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपियों की पहचान राज सिहँ निवासी गावँ किशनपुरा जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) व आशिब निवासी करेशान मौहल्ला गंगोह जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार करके थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र