कोविड अनुग्रह योजना में अपूर्ण अथवा गलत आवेदन न भेजे- कलेक्टर डॉ पंकज जैन |
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न |
धार | |
उन्होंने बीएमओं को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में सिजेरियन ऑपरेशन करें, ताकि लोगों को कही और न जाना पडे। कानवन में सिजेरियन ऑपरेशन की व्यवस्थ्या सुनिश्चित की जाए। पोषण पुर्नवास केन्द्र में बच्चों की संख्या में इजाफा करें। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग माता पिता से समन्वय कर कुपोषित बच्चों को पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने के लिए कन्वेंस करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने सूचना तंत्र को अचूक बनाए। जिससे आवश्यकता पडने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए डे फिक्स कर कार्यवही करें। अनमोल पोर्टल व एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज इंट्री में सामन्जस हो। बैठक में अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एल मालवीया, सभी बीएमओं सहित विभागीय अमला मौजूद था। धार से शालू अग्रवाल की खास रिपोर्ट |