जल संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी

 

जल संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी
-


दमोह | 
 
    जिले के ग्राम बांसा और तारखेड़ा में जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व के बारे में पिरामल फाउंडेशन सर्वजल की दीक्षा गुर्जर ने ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
   इस मौके पर बच्चों के द्वारा जल संरक्षण के लिए शपथ ली गई, संरक्षण के इस अभियान में ग्राम वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक, अध्यापक के साथ स्कूल के बच्चे तथा पिरामल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की टीम भी मौजूद रही।