देवास जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही |
आबकारी वृत्त देवास अ एवं कन्नौद क्षेत्र में कार्यवाही कर 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए |
देवास | |
आबकारी वृत्त कन्नौद में सतवास, कांटाफोड़, गोदना, गादिया, बोरखालिया, बैरागढ़, सिंगावदा आदि ग्रामों में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई । जिसमें 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। कार्यवाही में 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5000 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर विधिवत् नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 274000 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, राज कुमारी मंडलोई, उमेश स्वर्णकार, व्रत प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, आरक्षक अशोक सेन, राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल, विकास गौतम, संगीता यादव सम्मिलित थे। |