पन्ना - जे.के. सीमेंट कंपनी के समर्थन में उतरे सैकड़ों किसान


पन्ना - जे.के. सीमेंट कंपनी के समर्थन में उतरे सैकड़ों किसान...

400 से अधिक किसानों ने जे.के. सीमेंट फैक्ट्री लगने का किया समर्थन...

कहा - क्षेत्र का होगा विकास...लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर...

किसानों का आरोप..कि कुछ दलाल और बिचौलिये मिलकर कंपनी के निर्माणाधीन प्लांट में पैदा कर रहे हैं अवरोध...

एक तरफ किसान धरने पर तो दूसरी तरफ़ सैकड़ो किसान समर्थन में...

कलेक्टर पन्ना ने कहा - दलाल और बिचौलियों पर होगी कड़ी कार्यवाही...किसानों का कहीं से भी कोई अहित नहीं होगा...इस फैक्ट्री के लगने से जिले में नए आयाम स्थापित होंगे...लोगों को रोजगार मिलेगा...लोगों की आय में वृद्धि होगी...जिससे पूरे क्षेत्र का होगा विकास...

वहीं दूसरी ओर हटा से राजा पटैरिया, दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया, पथरिया विधायक रामबाई सहित अन्य जिलों के नेताओं ने किसानों के साथ धरने पर बैठकर किया  किसानों की मांगों का समर्थन....

किसानों के सातवें दिन के धरने के दौरान तक नहीं दिखाई दिए पन्ना जिले के पक्ष न विपक्ष के विधायक, मंत्री, नेता...

कंपनी ने कहा - जमीन अधिग्रहित वाले किसानों के पास ही रहेगा मालिकाना हक़...बिना बिचोलियों के किसानों को कंपनी से  आमने सामने वार्तालाप करके निकाला जा सकता है  समस्या का हल...

सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है सीमेंट फैक्ट्री का मामला.

बुद्ध प्रकाश मिश्रा की खास खबर