श्री राम जानकी {छोटे मंदिर }के नवनिर्माण के बाद शिखर पूजन ग्राम चतरखेड़ा में समारोह मनाया जा रहा है।
श्री राम जानकी {छोटे मंदिर }के नवनिर्माण के बाद शिखर पूजन ग्राम चतरखेड़ा में समारोह मनाया जा रहा है।                    होशंगाबाद सिवनी मालवा के नजदीक ग्राम चतरखेड़ा में श्री राम जानकी  छोटे मंदिर  के नवनिर्माण के बाद शिखर पूजन सोमवार 13 दिसंबर दिन के अनुष्ठान में मंडल बेदी पूजन, शिखर कलश पूजन के साथ अन्य अनुष्ठान किए जा रहे हैं। 
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हर दिन लोग मंदिर जाकर भगवान की पूजा करते हैं लेकिन किसी कारण से मंदिर नहीं जा पाते हैं तो शास्त्रों में उनके लिए भी उपाय बताया गया है कि मंदिर ना जाने से भी मंदिर जाने का पुण्य मिलता है। माना जाता है कि मंदिर के अंदर नहीं जा पा रहे हैं तो बाहर से ही मंदिर के शिखर को प्रणाम कर सकते हैं। माना जाता है कि शिखर दर्शन से भी उतना पुण्य मिलता है जितना मंदिर में प्रतिमा के दर्शन करने से मिलता है। शास्त्रों में कई जगह लिखा गया है कि शिखर दर्शनम पाप नाशम। इसका अर्थ है कि शिखर के दर्शन कर लेने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
मंदिर ऊंचे बनाने और उनपर शिखर लगाने का ये कारण होता है कि लोग आसानी से मंदिर के शिखर को देख पाएं। माना जाता है कि जब भी मंदिर के बाहर से गुजरें तो ध्वज और कलश को प्रणाम जरुर करना चाहिए। शिखर के दर्शन करते हुए आंखें बंद करके अपने इष्ट देव को अवश्य याद करना चाहिए। इससे मंदिर में जाने जितना ही पुण्य प्राप्त होता है।पं भविष्य श्रोती
मंदिर पूजन में उपस्थित रोहित रघुवंशी पं देवेंद्र पाराशर शरद मालवीय अनुज लल्लू भैया गौतम मोंटी अजीत अभिषेक भोला रघुवंशी एवं ग्रामीण उपस्थित होंगे