मोटर साइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार मोटर साइकिल बरामद

 मोटर साइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार मोटर साइकिल बरामद




बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)

थाना बराड़ा में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराड़ा में दर्ज चोरी के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखजीत उर्फ आशु व विरेन्द्र सिहँ  निवासी गाँव तंदवाली थाना बराड़ा जिला अम्बाला को गिरफ्तार किया। आरोपियों का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।  

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री संजीव कुमार निवासी गाँव उगाला ने 03 दिसम्बर 2021 को थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 01 दिसम्बर 2021 को नजदीक उज्जीवन स्माॅल फाईनैस बैंक बराड़ा से कि…