हर्बल पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया योग

 

हर्बल पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच नागरिकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया योग
योगा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


होशंगाबाद | 
      रविवार 19 दिसंबर को होशंगाबाद शहर के हर्बल पार्क में योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,जहां बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों और स्कूली छात्र छात्राओं ने पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच योगा का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर्बल पार्क का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। योगा ,बर्ड वाचिंग, आओ पेड़ पहचाने आदि पर्यटन संबंधी गतिविधियों के माध्यम से जिले के नागरिक व सैलानी पार्क के अनछुए नजारों से रूबरू हो सकेंगे। कलेक्टर ने अपने संबोधन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से योगा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग प्रेमी अब नियमित हर्बल पार्क की प्राकृतिक सुंदरता के बीच योग साधना कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , श्री डी एस डांगी, संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद श्री कोशलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे। योगाचार्य श्री राकेश चौहान के निर्देशन में नागरिकों और बच्चों ने योगा किया गया।
       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में कोविड काल के दौरान अपना महत्व खो चुके हर्बल पार्क का कायाकल्प कर यहां योगा, बर्ड वाचिंग ,आओ पेड़ पहचाने आदि पर्यटन संबंधी गतिविधियां प्रस्तावित की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। योगा कार्यक्रम के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ हर्बल पार्क का भ्रमण कर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र