गुग्गी ग्राम में न स्वच्छ सड़क न स्ट्रीट लाइट केवल भ्रष्टाचार*

 गुग्गी ग्राम में न  स्वच्छ सड़क न स्ट्रीट  लाइट  केवल भ्रष्टाचार


 सालो से गुग्गी ग्राम के लोगो को रात में करना पड़ता है खराब सड़क पर अंधेरे का सामना ग्राम की हकीकत देखने को मिली यह गुग्गीं ग्राम कन्हावाड़ी ग्राम पंचायत में  आता है जिसके सरपंच कमलेश परते है कुछ ही दिनों पहले कन्हावाडी की मुख्य सड़क को जोड़ने वाली और ग्राम में पहुंचने वाली सड़क जिसका सड़क पर टाप का काम  सरकारी स्टूमेंट के अनुसार काम ( घटिया क्वालिटी ) से बनना देखा गया था इस पर भी अब तक किसी आला अधिकारी ने कोई  कार्यवाही नही की और न ही  जॉच के आदेश दिए गए इसी वजह से लगता है की सभी अधिकारी भी इस ग्राम पंचायत में सारे नवनिर्माण या रिपेयरिंग के

 काम में  मिली भगत कर सरकारी कामों को ठीक से न करके खूब पैसा कमा रहे है यह पर सरपंच के द्वारा नियमानुसार काम कही भी नहीं किए जा रहे है क्योंकि इस ग्राम पंचायत में गांव के मध्य की सभी सड़क जर जर हो गई है उनका मेंटीन्स भी सरकारी स्टुमेंट के हिसाब से नहीं  दिख रहा है इस पंचायत में खंबे आड़े टेडे देखे गए किसी भी खम्बो पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं देखा गया गांव भर में  1 या 2 ही स्ट्रीट लाइट  देखे गए  ग्रामीणों की इतनी दुर्दशा का कारण   मात्र सरपंच एवम आला अधिकारी की वजह से होते हुए देखा गया पता नहीं कब तक हमारी सरकार  एवम प्रशासन के अधिकारी इन रसूखदारों, नेतागिरी करने वालो  पर नकेल कस पाएंगे ग्रामीणों को स्वच्छ सड़क और रात में अंधेरे से दूर कब तक कर पाएंगे

घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र