बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
देश के पहले सीडीएस चीफ आफ डिफेन्स स्टाप जनरल बिपिन रावत जी का चौपर (हेलीकाप्टर ) तमिलनाडु के कुंनूर के करीब दोपहर 12:20 पर तकनिकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बजरंग दल के जिला सहमंत्री चेतन गुप्ता ने बताया की आज हमारा पूरा देश गम मे डूबा है। सेना के इतने बड़े अधिकारी का यूं चले जाना देश की सुरक्षा के लिये बहुत बड़ी क्षति है। उस चौपर मे cds जनरल बिपिन रावत के साथ साथ उनकी पत्नी मधुलेखा रावत और डिफेन्स के 14 अफसर और थे। इन वीरो की शहादत को बजरंग दल नमन करता है।