नपा में श्री मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक।

 नपा में श्री मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक।



कोविड प्रोटोकॉल के साथ सीमित रूप में हो सकेंगे भंडारे, दोनों वैक्सीन लेने वाले दुकानदार ही लगा सकेंगे दुकाने।


बैतूल/सारनी। कैलाश पटील


श्री मठारदेव बाबा का मेला आगामी 12 से 22 जनवरी तक प्रस्तावित है। शनिवार 25 दिसंबर को नगर पालिका सभाकक्ष में मेला आयोजन को लेकर विभागों, मेला समिति व भंडारा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम अनिल सोनी ने समिति के सदस्यों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भंडारा नहीं करने का आग्रह किया। यदि बेहद जरूरी है तो कोविड प्रोटोकॉल के साथ सीमित रूप में भंडारे किए जा सकते है, मगर कड़ाई से पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोविड को लेकर शासन स्तर से गाइड लाइन में कोई परिवर्तन होता है तो मेले से संबंधित कार्यक्रम स्वतः ही निरस्त माने जाएंगे। नगर पालिका सभाकक्ष में शनिवार 25 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती, एसडीएम अनिल सोनी, तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कविता कोरी, थाना प्रभारी फतेबहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। पिछले साल की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विनायक बागड़े ने प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय के कारण मेला सफलता से संचालित किया जाता है। प्रोसिडिंग के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने जानकारी दी कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले दुकानदारों को ही प्लाट का आवंटन किया जाएगा। प्लाटों की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नगर पालिका यहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, टेंट, लाइटिंग, मेला व्यवस्था में तैनात कर्मचारियों के लिए भोजन, सफाई, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करेगी। एसडीएम श्री सोनी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में मेले के दौरान पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए पुलिस, नपा का अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहे। जितना हो सकें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएं । मेला हर हाल में रात 10 बजे बंद हो जाएं। नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक का पूरा पालन किया जाएं। एसडीएम ने कहा पॉवर जनरेटिंग कंपनी से एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएं। डब्ल्यूसीएल, वन विभाग, पावर जनरेटिंग कंपनी सुरक्षा अमला प्रदान करेंगे। राजस्व विभाग से तहसीलदार लगातार नजर रखेंगे। आरआई, पटवारी व कोटवारों की ड्यूटी यहां रहेगी। एंटी रैबिज इंजेक्शन रखा जाएं सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां सिंगल यूज पॉलीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध है । उपयोग पर 500 रूपये का जुर्माना किया जाएगा। मेले में श्री मठारदेव बाबा मेला समिति श्रद्धालुओं को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करेगी। बैठक में सफाई, पेयजल, चिकित्सा, एनाउसमेंट, यातायात, सुरक्षा, भोजन, झूले, मंदिर दान पेटियों में डबल लॉक सिस्टम, भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।