पात्र दिव्यांग विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे - कलेक्टर
होशंगाबाद/08,दिसम्बर,2021/ जिले में शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यनरत कोई भी पात्र दिव्यांग विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उक्ताशय के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वे दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री मैट्रिक कक्षा 9 एवं 10, पेास्ट मैट्रिक कक्षा 11 से स्नान्तकोत्तार एवं टॉप क्लास भारत सरकार द्वारा चिन्हित छात्रवृत्ति के वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 15 दिसम्बर है तथा संस्था द्वारा आवेदनो के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। अत: अपने स्तर से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित करें ताकि सभी पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।