दबंग जबरन जोत रहे हैं गरीब विधवा महिला की जमीन
पीड़ित महिला ने दबंग लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर की न्याय की मांग
प्रयागराज।*पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट में दबंग ने एक गरीब विधवा महिला की चार बीघा जमीन कब्जा करके जबरन जोत लिया हैं। विधवा महिला के द्वारा अवैध कब्जा का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली - गलौज कर जान से मारने की धमकी दी हैं। दबंगों की धमकी से डरकर विधवा महिला ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया।
अशरफपुर गांव निवासिनी विधवा चंदा देवी पत्नी स्व श्यामलाल ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि फतेहपुर घाट में उसकी चार बीघा जमीन है और उस जमीन को दस वर्ष पूर्व बारह हजार रुपए प्रति वर्ष सद्दाम, सुल्तान, बबलू व सलाउद्दीन को खेती करने के लिए झुरकट पर दिया था और तब से लेकर आज तक उक्त दबंगों ने झुरकट के नाम पर एक रुपए भी नही दिए।
विधवा महिला के द्वारा रुपए मांगने पर कब्जा धारक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली - गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। विधवा महिला ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर दबंग लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके कब्जे से चार बीघा जमीन अवमुक्त कराए जाने की मांग की है और बारह हजार रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से दस वर्ष का पैसा दिलाए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि विधवा महिला के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष कितनी गंभीरता से लेते हैं।
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट