बिस्टान के हमारे गौ भक्त मित्र रुपेश राठौड़,
बिस्टान के हमारे गौ भक्त मित्र रुपेश राठौड़, महेश राठौड़, प्रवीण कुमावत, प्रवीण राठौड़, नंदू भावसार द्वारा लगातार मुस्तैदी से पकड़ी जा रहे गोवंश के तारतम्य में आज 30 दिसंबर 2021 को एक बार फिर हैला पड़ावा के पास गोवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ा जिसमें 56 गोवंश बहुत ही क्रूरता पूर्वक भरी गई थी जिसके कारण कुछ गौ माता की मृत्यु भी हो गई। क्या यह सिलसिला कभी खत्म होगा, शायद नहीं ?
जब तक गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित नहीं किया जाता जब तक यह सब चलता ही रहेगा।
खरगोन से अजय जैन की खास रिपोर्ट