सिवनी मालवा ग्राम चतरखेड़ा में चोरी करने के लिए मकान के ताले तोड़ रहे थे चोर गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा
होशंगाबाद जिले सिवनी मालवा के नजदीक ग्राम चतरखेड़ा में दिन दहाड़े तीन महिला एक आदमी चोरी की नीयत से सूने मकान के गेट पर लगा ताला तोड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा गये। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।ग्राम चतरखेड़ा से मकान मालिक निशांत पाठक को ग्रामीणों ने सूचना दी घर में कोई पन्नी बीनने वाले चोरी का प्रयास कर रहे थे। चोर ने उनके घर में चोरी करने की नियत से घर का ताला तोड़ा और बाहर से गावं वालों ने उन्हें देख लिया और पकड़ लिया।