स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के सानिध्य में कृष्ण कृपा समिति गीता जयंती समारोह मनाएगी
स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के सानिध्य में कृष्ण कृपा समिति गीता जयंती समारोह मनाएगी 
बराड़ा 5 दिसंबर(जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा की कृष्ण कृपा समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रधान रजत मलिक की अध्यक्षता में किया गया ।जिसमें आगामी 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में मनाए जा रहे गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में  धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया ।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति प्रधान युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी रजत मलिक ने बताया कि गीता जयंती समारोह का शुभारंभ स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से आगामी 8 दिसंबर 2021 प्रातः 9:00 बजे पूजा, अर्चना, संकीर्तन के उपरांत किया जाएगा। विश्व में फैली अशांति, महामारी करोना तथा ओमिक्रान से आक्रांत मानवता के कल्याण, सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना हेतु एक हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कृष्ण कृपा समिति के श्रद्धालु आहुति डालकर अपना श्रद्धा भाव प्रकट करेंगे। कस्बा से 10 दिसंबर 2021 को महिला श्रद्धालुओं का एक विशाल जत्था गीता महोत्सव में भाग लेने हेतु कुरुक्षेत्र प्रस्थान करेगा ,जिसके लिए निशुल्क बस सेवा सहित जलपान ,भंडारे तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था कृष्ण कृपा समिति द्वारा की जाएगी ।तत्पश्चात 11 दिसंबर 2021 को बड़ी संख्या में युवा शक्ति कुरुक्षेत्र में श्वेत वस्त्र धारण कर जयंती समारोह में शिरकत करेगी। इसके अतिरिक्त 14 दिसंबर 2021 को पावन ग्रंथ गीता जी की शोभायात्रा के साथ नगर परिक्रमा की जाएगी ।इस अवसर पर सभी श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में भाग लेंगे ।। इस अवसर पर दर्शन पाहवा ,पूरन छाबड़ा, मुकेश मेहंदीरत्ता, मोंटी अरोड़ा, सुरेंद्र नौटियाल, रिंकू छाबड़ा, हरपाल एलावादी, प्रवेश मेंदीरत्ता ,अनिल गेरा, सुनीता सभरवाल सहित  कृष्ण कृपा समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।