खेतों में सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलने से परेशान ग्राम पंचायत धसेड के किसानो ने विधायक से की पानी उपलब्ध कराने की मांग।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
खेतों में सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलने से परेशान ग्राम पंचायत धसेड के किसान भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से मिलकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की मांग की। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा ग्राम धसेड के किसानों की 130 सेक्टर भूमि का अधिग्रहण किया गया है शेष बची भूमि में किसान पावर हाउस से निकलने वाले पानी से कई वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। इस वर्ष किसानों को सिंचाई हेतु एक पानी मिलने के बाद पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। सरपंच बलसिंग उईके उपसरपंच ललित यादव प्रेम सिंह सलाम कल्लू सिंह उईके जिराती उईके सुरजी उईके राकेश उईके बारेलाल उईके जुगन धुवे कुंजीलाल धुवे शंकर काकोडिया संजु उईके अज्जू लाल तुमराम शिवचरण मशकोले कनक लाल मशकोले आदि किसानों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से मिलकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर विधायक द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारियों से बात कर किसानों को पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l