अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा प्रतिभाओ का सम्मान किया गया ( होशंगाबाद नर्मदापुरम)अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद होशंगाबाद द्वारा आयोजित सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की युवा प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में श्रेया तिवारी पुत्री श्री रामप्रकाश तिवारी एवम शोभिता तिवारी को सम्मानित किया गया। श्रेया तिवारी राष्ट्र स्तरीय कुराश प्रतियोगिता नांदेड़ में कांस्य पदक विजेता रही थी, नवंबर में दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता रही।
श्रेया तिवारी ने पचमढ़ी में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय
कुराश प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता एवम जूडो तथा कुराश खेल में जिला,राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त कर अपने माता पिता,परिवार एवम विद्यालय,जिले तथा मध्य प्रदेश राज्य का नाम रौशन किया है। श्रेया तिवारी की इस उपलब्धि पर नर्मदाअंचल सुलोचन सिवनी मालवा के संपादक ,आर एस दुबे ,वैष्णवी दुबे एवं लेखक समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने शुभकामनाएं दी हैं