त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव धरमपुरी के रिटर्निंग आफिसर श्री सी एस धार्वे जी के दुवारा धरमपुरी जनपद के अंतर्गत बनाये गए 8 क्लस्टरों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की समीक्षा बैठक ली
जिसमे आपके दुवारा नाम निर्देशन में किये गए कार्यो की समीक्षा के साथ सभी कार्यो को किस प्रकार व्यस्थित किया जाए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया बैठक में जनपद पंचायत धरमपुरी के CEO श्री दुबे जी मास्टर ट्रेनर प्रो बी. एस. निंगवाले, श्री बिरजू गुप्ता जी भी उपस्थित रहे । मतदाता जागरूकता हेतु आज शासकिय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय खलघाट में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,साथ ही संकुल केंद्र गुजरी में सेंस की बैठक ,संकुल केंद्र धामनोद में सेंस से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता, शासकिय हाई स्कूल पगारा में रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता के सम्बंध में बताया गया साथ ही बलवारी इमलीपुरा व पिपल्याकामिन स्कूलों के दुवारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव परिक्षण हेतु शासकिय उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरी में आवश्यक रूप से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जहाँ पर दिनांक 17/12/2021 से समस्त चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा , इसके अलावा चुनाव में उपयोग होने वाली सामग्री भी आज वितरण में लगे अधिकारी कर्मचारियों के माध्यम से धार सेB प्राप्त कर धरमपुरी के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से जमा कर दी गई है। सभी 8 क्लस्टरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पंच के लिए 270 फार्म वितरण किये गए वही सरपंच के लिए 137 फार्म वितरित किये गए जिसमे आज दिनांक तक 06 सरपंच के फार्म प्राप्त हुए है। समस्त सूचना मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे व सहायक दल के माध्यम से प्रदान की गई
धार से शालू अग्रवाल की खास रिपोर्ट