निष्‍पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव – कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा चुनाव सोहागपुर और केसला में 6 जनवरी तथा पिपरिया , सिवनीमालवा में 28 जनवरी तथा बनखेड़ी , बाबई एवं होशंगाबाद विकासखंड में 16 फरवरी को कराया जायेगा चुनाव जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 23 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी आदर्श आचरण संहिता अभ्यर्थी ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों तरीके से कर सकते हैं आवेदन, अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 31 हजार 381 मतदाता है, जिनमें से 3 लाख 32 हजार 541 पुरुष मतदाता, 2 लाख 98 हजार 832 महिला मतदाता तथा 8 अन्य मतदाता होशंगाबाद 08दिसम्‍बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्‍होंने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर चुनाव सम्‍पन्‍न कराया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन और आफलाईन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते है। निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने संबंधी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता जारी की गई है जो निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन परिणाम घोषित होने 23 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे। पंचायत निर्वाचन गैर दलीय आधार पर संपादित हो रहे हैं, परंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर समान रूप से लागू होंगे। निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा/रैली/जुलूस इत्यादि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा/जुलूस/रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मतदान दल के सदस्यों को सास्‍क, फेस शील्‍ड, ग्‍लब्‍ज, सैनिटाइजर दिया जाएगा। मतदाताओं के मतदान केंद्र पर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने के लिए साबुन पानी तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी एवं मतदान के दौरान प्रयोग के लिए ग्‍लब्‍ज प्रदान किए जाएंगे। कोविड-19 संक्रमित मतदाता मतदान के अंतिम घंटे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की निगरानी में मतदान कर सकेंगे। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रेस वार्ता में बताया गया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 15, जनपद पंचायत सदस्य के 130, सरपंच के 426, पंच के 7049 पद निर्वाचन कराया जाएगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में सोहागपुर , केसला विकासखंड में 06 जनवरी 2020 , दूसरे चरण पिपरिया और सिवनीमालवा में 28 जनवरी 2020 तथा तीसरे चरण में बनखेड़ी, बाबई तथा होशंगाबाद विकासखण्‍ड 16 फरवरी में चुनाव सम्‍पन्‍न कराया जायेगा। प्रेस वार्ता में बताया गया कि पहले चरण और दूसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 3 बजे तक प्राप्‍त कर सकते है। अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्‍बर, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बर, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बर, मतदान (यदि आवश्‍यक हो) पहले चरण का 06 जनवरी 2022 तथा दूसरे चरण का 28 जनवरी 2022 को किया जायेगा। तीसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरी, अभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, निर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी, मतदान (यदि आवश्‍यक हो) 16 फरवरी को किया जायेगा। जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 31 हजार 3814 मतदाता है, जिनमें से 3 लाख 32 हजार 541 पुरुष मतदाता, 2 लाख 98 हजार 832 महिला मतदाता तथा 08अन्य मतदाता है। जिले में कुल 1270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 265 संवेदनशील मतदान केंद्र , 114 अति संवेदनशील मतदान केंद्र एवं 20 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। 750 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पंचायत निर्वाचन के लिए जिस विकासखंड में निर्वाचन संपन्न होगा, जिले के भीतर उससे भिन्न विकासखंड के कर्मचारी रेंडमाइजेशन पद्धति से नियोजित किए जाएंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान कर्मियों के तीसरे रेंडमाइजेशन का समय मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे के पूर्व के स्थान पर 48 घंटे पूर्व किया जाएगा। पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ईवीएम से मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। पंच/सरपंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरणी परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का विकास खंड स्तरीय सारणीकरण उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। ईवीएम प्रबंधन के बारे में बताए गया कि पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिले में कुल 3440 (660 सी0यू01-2580 बी०यू०) ई०व्ही०एम०उपलब्ध है। प्रचार प्रसार हेतु ई०व्ही०एम० मशीनों का प्रदाय रिटर्निंग आफिसरों को कर दिया गया है। वीवीवीत्रिस्तरीय पंचायतों के विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए एकीकृत नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप-4) की व्यवस्था की गई है।जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍लस्‍टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे। नाम निर्देशन प्राप्ति के लिए विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायतों का समूह बनाकर क्‍लस्‍टरों का निर्माण किया गया है। क्‍लस्‍टरों पर हेल्‍प डेस्‍क भी बनाये जायेंगे। नाम निर्देशन प्राप्ति के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि जमा करनी होगी, जिसमें जिला पंचायत सदस्य को 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य को 4 हजार, ग्राम पंचायत सदस्य को 2 हजार, पंच को 800 जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा पंच पद के लिए निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र एवं अन्य पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन प्रस्तुति के समय अभ्यार्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्या 2 तक सीमित की गई है। स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों पर आवश्‍यक मतगणना स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए 07 रिटर्निंग ऑफिसर , 54 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं 122 सेक्‍टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। शिकायतों के निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग के मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित कया किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 0755-2551076 है। जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव निष्‍पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा। उन्होंने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 निष्‍पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव – कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा चुनाव

सोहागपुर और केसला में 6 जनवरी तथा  पिपरिया सिवनीमालवा में 28 जनवरी तथा बनखेड़ी बाबई एवं होशंगाबाद विकासखंड में 16 फरवरी को कराया जायेगा चुनाव

जिल में ग्रामीण क्षेत्रों में 23 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी आदर्श आचरण संहिता

अभ्यर्थी ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों तरीके से कर सकते हैं आवेदनअवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे

जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 31 हजार 381 मतदाता हैजिनमें से 3 लाख 32 हजार 541 पुरुष मतदाता2 लाख 98 हजार 832 महिला मतदाता तथा 8 अन्य मतदाता

 

होशंगाबाद 08दिसम्‍बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन के संबंध में प्रेस वार्ता की। उन्‍होंने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर चुनाव सम्‍पन्‍न कराया जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन और आफलाईन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते है। निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने संबंधी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता जारी की गई है जो निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन परिणाम घोषित होने 23 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलोंअभ्यर्थियोंशासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे। पंचायत निर्वाचन गैर दलीय आधार पर संपादित हो रहे हैंपरंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर समान रूप से लागू होंगे।

       निर्वाचन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के लिए सभा/रैली/जुलूस इत्यादि आयोजन के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा/जुलूस/रैली इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थी को प्रचार-प्रसार के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मतदान दल के सदस्यों को सास्‍कफेस शील्‍डग्‍लब्‍जसैनिटाइजर दिया जाएगा। मतदाताओं के मतदान केंद्र पर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने के लिए साबुन पानी तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी एवं मतदान के दौरान प्रयोग के लिए ग्‍लब्‍ज प्रदान किए जाएंगे। कोविड-19 संक्रमित मतदाता मतदान के अंतिम घंटे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की निगरानी में मतदान कर सकेंगे। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

      प्रेस वार्ता में बताया गया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 15जनपद पंचायत सदस्य के 130सरपंच के 426पंच के 7049 पद निर्वाचन कराया जाएगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार होशंगाबाद  जिले में तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण में सोहागपुर केसला विकासखंड में 06 जनवरी 2020 दूसरे चरण पिपरिया और सिवनीमालवा में 28 जनवरी 2020 तथा तीसरे चरण में बनखेड़ीबाबई तथा होशंगाबाद विकासखण्‍ड 16 फरवरी में चुनाव सम्‍पन्‍न कराया जायेगा।

 प्रेस वार्ता में बताया गया कि पहले चरण और दूसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 13 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 से 3 बजे तक प्राप्‍त कर सकते है। अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्‍बरनाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्‍बरअभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्‍बरनिर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्‍बरमतदान (यदि आवश्‍यक हो) पहले चरण का 06 जनवरी 2022 तथा दूसरे चरण का 28 जनवरी 2022 को किया जायेगा। तीसरे चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन प्राप्‍त करना 30 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ होगा। नाम निर्देशन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 06 जनवरीनाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरीअभ्‍यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरीनिर्वाचन लडने वाले अभ्‍यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरीमतदान (यदि आवश्‍यक हो) 16 फरवरी को किया जायेगा। 

      जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 6 लाख 31 हजार 3814 मतदाता हैजिनमें से 3 लाख 32  हजार 541 पुरुष मतदाता2 लाख 98 हजार 832  महिला मतदाता तथा 08अन्य मतदाता है। जिले में कुल 1270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।  इनमें से 265  संवेदनशील मतदान केंद्र 114 अति संवेदनशील मतदान केंद्र एवं 20 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 750 से अधिक है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। 750 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पंचायत निर्वाचन के लिए जिस विकासखंड में निर्वाचन संपन्न होगाजिले के भीतर उससे भिन्न विकासखंड के कर्मचारी रेंडमाइजेशन पद्धति से नियोजित किए जाएंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए मतदान कर्मियों के तीसरे रेंडमाइजेशन का समय मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे के पूर्व के स्थान पर 48 घंटे पूर्व किया जाएगा।

     पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंचसरपंचजनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से संपन्न होगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबीजनपद पंचायत सदस्य के लिए पीलासरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए ईवीएम से मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। पंच/सरपंच पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरणी परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का विकास खंड स्तरीय सारणीकरण उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

 ईवीएम प्रबंधन के बारे में बताए गया कि पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिले में कुल 3440 (660 सी0यू01-2580 बी०यू०) ई०व्ही०एम०उपलब्ध है। प्रचार प्रसार हेतु ई०व्ही०एम० मशीनों का प्रदाय रिटर्निंग आफिसरों को कर दिया गया है।

    वीवीवीत्रिस्तरीय पंचायतों के विभिन्न पदों पंचसरपंचजनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए एकीकृत नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप-4) की व्यवस्था की गई है।जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय परजनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंचसरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्‍लस्‍टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे। नाम निर्देशन प्राप्ति के लिए विकासखंड स्तर पर ग्राम पंचायतों का समूह बनाकर क्‍लस्‍टरों का निर्माण किया गया है। क्‍लस्‍टरों पर हेल्‍प डेस्‍क भी बनाये जायेंगे।  नाम निर्देशन प्राप्ति के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि जमा करनी होगीजिसमें जिला पंचायत सदस्य को 8 हजारजनपद पंचायत सदस्य को 4 हजारग्राम पंचायत सदस्य को 2 हजारपंच को 800 जमा करने होंगे। अनुसूचित जातिजनजातिअन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी द्वारा पंच पद के लिए निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र एवं अन्य पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन प्रस्तुति के समय अभ्यार्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्या 2 तक सीमित की गई है।

 स्ट्रांग रूममतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों पर आवश्‍यक मतगणना स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए  07 रिटर्निंग ऑफिसर ,  54 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं 122 सेक्‍टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।   शिकायतों के निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए आयोग के मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित कया किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 0755-2551076 है। जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

    कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्वघ्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव निष्‍पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से कराया जायेगा। उन्होंने संवेदनशीलअति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र