सोमवार को 5402 नागरिकों का हुआ टीकाकरण
जिले में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार 27 दिसंबर को 120 केन्द्र पर 5402 नागरिकों का कोविड वेक्सीनेशन किया गया,
जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन हुआ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में936, इटारसी में 256, बाबई में 453, सोहागपुर में 966, पिपरिया में 116, बनखेड़ी में 24, और सिवनीमालवा में 2204, सुखतवा में 94 ,डोलरिया में 353 इस प्रकार कुल 5402 नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया।