त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 अभ्यार्थियों के नाम वापसी के बाद जनपद निर्वाचन की स्थिति साफ हो गई है प्रमेश जैन रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया कि जनपद निर्वाचन के लिए कुल 93 अभ्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे नाम वापसी के अंतिम दिन 32 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके जनपद निर्वाचन से नाम वापस ले लिए है अब कुल 61 अभ्यार्थियों के नाम ही निर्वाचन के लिए बाकी है जनपद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 एवं 20 में1-1 अभ्यार्थियों के नाम ही है शेष 61 अभ्यार्थियों को जनपद निर्वाचन के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य प्रक्रिया में है।
सिवनी मालवा जनपद निर्वाचन के लिए 32 अभ्यर्थियों ने लिए फॉर्म वापस
• Aankhen crime par