बलरामपुर रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।
दिनांक 612 2021 को मुखबीर से सूचना मिलने पर पता चला कि पंडरी निवासी सुरेंद्र कुमार पिता छोटेइ राम उत्तर प्रदेश से धान लॉकर अपने घर में रखा है सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार विष्णु गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा पुलिस सुरक्षा बल की सहायता से छापा मारकर सुरेंद्र कुमार के घर से 30 बोरी लगभग 13 कीवटल धान जप्त कर कार्यवाही की इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्री विष्णु गुप्ता फूड इंस्पेक्टर सरोज ऊरेती राधेश्याम ठाकुर उपस्थित थे