आपकी सरकार आपके साथ वार्ड क्रमांक 2 राधाकृष्ण में शिविर का हुआ आयोजन।
आपकी सरकार आपके साथ वार्ड क्रमांक 2 राधाकृष्ण में शिविर का हुआ आयोजन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

शासन प्रशासन के निर्देशानुसार आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लगातार वार्डो में हितग्राही मूलक जनकल्याण कारी योजनाओं को लोगो तक शिविर के माध्यम से पहुचाया जा रहा है ।शिविर में नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, वार्ड  क्रमांक 2 पार्षद सुनन्दा पाटिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम की उपस्थिति में वार्ड के लोगो को शिविर में हितग्राही मुलक योजनाओं की जानकारी  नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों ने दी। वार्ड 2 हाईस्कूल रोड दुर्गा मंदिर के पास आयोजित शिविर में 65 से अधिक हितग्राहियों ने पहुँचकर शासन की योजनाओं की जानकारियां ली। 20 दिसम्बर से आगामी 25 जनवरी तक लगातार सभी वार्डो में प्रतिदिन बारी बारी नगर पालिका के टीम शिविर लगायेगी। वार्डो की जनता की समस्याओं के सुनकर उनको योजनाओं से  सम्बंधित लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के मार्गदर्शन पर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों पर आपकी सरकार आपके साथ अभियान 20 दिसम्बर 2021 से 25 जनवरी 2022 तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हितग्राही मूलक योजना जैसे पीएम आवास योजना,  कर्मकार योजना पेंशन योजना संबल योजना डे  एन यू एल एम के तहत पीएम स्वंनिधि पथ विक्रेता ऋण योजना , स्वरोजगार योजना , स्वसहायता महिला समूह इत्यादि योजनाओं का लाभ वार्डो के पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा। जिसके लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड वर शिविर आयोजित किया जा रहा है । शिविर नोडल अधिकारी स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने जानकारी  देते हुए बताया कि शिविर के दूसरे दिन वार्ड 2 में दिन मंगलवार 21 दिसम्बर को लगभग 65 हितग्राही उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारियां ली और योजना से जोड़कर  योजना का लाभ लेने के लिए वार्ड के हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। हितग्राहियों ने पथ विक्रेता, पीएम आवास पेंशन की जानकारियां ली। श्री भावसार ने बताया कि आगामी शिविर दिनांक 22 दिसम्बर वार्ड क्रमांक 3 सेंट मार्क स्कूल मेंन गेट रोड दुर्गा मंच सुपर ई पर शिविर का आयोजन  होगा। 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 4 ओर 5 के शिविर शिवाजी ग्राउंड के पास दोनों वार्डो  के बीच मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नगर पालिका योजना शाखा प्रभारी जीएस पांडे, पीएम आवास योजना से विनायक बागड़े, एन यू एल एम व अन्य योजना से राम राज यादव, रंजीत डोंगरे , निराकार सागर, चन्द्रमणि सोनी, उमेश परते, रामकिशोर उइके, मुरारी यादव, रौशन वामने, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण  मौजूद थे।