पिछड़ी बस्ती प्रेमनगर में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर कैम्प में लगभग 250 लोग हुए लाभान्वित
*पिछड़ी बस्ती प्रेमनगर में सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में  निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर कैम्प में लगभग 250 लोग हुए लाभान्वित*

कटनी जिले को मोतियां बिंद मुक्त बनाने हेतु सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को प्रेरित करते हुए उन्हें अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु अपनी आंखों को सुरक्षित रखने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा, विश्व मानवाधिकार परिषद, सर्वमंगल ग्रुप, हिन्दू एकता वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित   निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर* कैम्प का आयोजन तिलक कालेज रोड पुराने NKJ थाना के पास उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया उक्त नेत्र स्वास्थ्य शिविर में मुख्य सराहनीय सहयोग उप स्वास्थ्य प्रभारी ऊषा यादव सहित आशा कार्यकर्ता एवं ऊषा कार्यकर्त्ताओं के विशेष सराहनीय सहयोग से समरिर्टन सोशल सर्विस सोसायटी जिला सतना अस्पताल डॉ अभिषेक शुक्ला जी, डॉ विभव मिश्रा, डॉ जितेंद्र शुक्ला, कैम्प कोर्डिनेटर अरुण आर्य सहित सभी स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में लगभग 250, लोगों का निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य चेकअप किया गया जिसमें 10 मरीजों को मोतियां बिंद आपरेशन हेतु समरिटन अस्पताल जिला सतना भेजा गया और कुछ महिलाओं व पुरूषों को की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा एंव चश्मा दिया गया और कुछ की जांच कर उन्हें जिला कटनी चिकित्सालय में उपचार हेतु प्रेरित किया,, इस अवसर पर सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी अमित निषादराज, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मति सरस्वती सोनी,,(ANM) पूजा पाल,शहरी आशा कार्यकर्ता श्रीमती गौरी गोस्वामी,जानकी बर्मन,सुषमा, विमला निषाद,, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी श्यामलाल कोल,दीपक तिवारी,रशिमी पाटकर, अमन बांके बिहारी, विठ्ठल भाई ( समोसा वाले) सहित सभी प्रेमनगर के क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र