वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के नववर्ष 2022के सामाजिक कैलेंडर का विमोचन किया गया
इटारसी वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के नववर्ष 2022 के सामाजिक कैलेंडर का विमोचन व वितरण कार्यक्रम,जिला इकाई द्वारा रविवार,26 दिसम्बर,2021 को दोपहर 1 बजे से, होटल फुड लैंड सभागार में किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा व अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल ने की। विशेष अतिथियों के रूप में प्रदेश मंत्री अजीत सेठी,भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल व जगदीश मालवीय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक अग्रवाल व चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल उपस्थित थे। साथ ही जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, नगर अध्यक्ष प्रह्लाद बंग, युवा शाखा के जिला प्रभारी अनुराग जैन, अन्य सामाजिक घटकों से नरेन्द्र गोयल होशंगाबाद, गुलाबचंद अग्रवाल, प्रेम खंडेलवाल, अरविंद गोईल,शरद गुप्ता, जगदीश माहेश्वरी बाबई, महेश गोयल बानापुरा, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष श्रीधर अग्रवाल, भी मंचासीन थे। कुलदेवी की पूजन,दीप प्रज्ज्वलन, से शुभारम्भ हुआ। डॉ. शर्मा, आदि अतिथियों ने कैलेंडर का विमोचन किया। अपने उदबोधन में डॉ. शर्मा ने कहा कि आज आपके समाज का देश के विकास में सर्वाधिक योगदान सदा रहा है। देश भर में सर्वाधिक आयकर, जीएसटी आपका वैश्य समाज ही देता है। देश की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान भी आपके वैश्य समाज का ही रहा है। महाराणा प्रताप को भामाशाह मिलते हैं तभी देश आगे बढ़ता है। प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री अजित सेठी, जगदीश मालवीय ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी ने, कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश दीपक अग्रवाल ने डाला। संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन संजय शिल्पी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य बंधु व पत्रकारगण उपस्थित हुए।