नपा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत "निबंध, चित्रकला और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" हुआ आयोजन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
14 दिसंबर मंगलवार को नगर पालिका परिषद सारनी की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत "निबंध, चित्रकला और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर पालिका अध्यक्षा आशा महेंद्र भारती, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस आयोजन के "चित्रकला प्रतियोगिता" में भौमिक पाल को प्रथम स्थान, तैयबा शिरीन को द्वितीय स्थान तथा प्रतिभा निर्मलकर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
"कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" में आयुष बिहारे को प्रथम स्थान, रिषी बरेठिया को द्वितीय स्थान ,नौलिका भालेराव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। " निबंध प्रतियोगिता" में प्रिया को प्रथम स्थान, बंजारी साहू को द्वितीय स्थान तथा मिराज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । "स्वच्छता गीत प्रतियोगिता" में वैष्णवी वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।