आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित रूप से कार्य संपादित करें-कलेक्टर श्री सिंह "त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022"

 

आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित रूप से कार्य संपादित करें-कलेक्टर श्री सिंह "त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022"
खकनार विकासखण्ड अंतर्गत नाम निर्देशन प्राप्ति केन्द्रों का कलेक्टर एवं एसपी ने किया औचक निरीक्षण, नाम निर्देशन प्राप्ति कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों से कलेक्टर श्री सिंह ने किये सवाल-जवाब


बुरहानपुर | 
    नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया, बारीकियाँ तथा की जा रही गतिविधियों में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार सजगता एवं सक्रियता के साथ व्यवस्थित रूप से कार्य करने के निर्देश आज खकनार भ्रमण पर रहे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को दिये। विदित है कि जिले में चुनावी तैयारियाँ के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियाँ संचालित है। संचालित गतिविधियों का मौका निरीक्षण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा आज खकनार विकासखण्ड के भ्रमण पर रहे।
केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
   उन्होंने खकनार विकासखण्ड हेतु जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए चिन्हित नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के विभिन्न स्थानों/आरओ/एआरओ केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने जनपद पंचायत खकनार सभागृह, माध्यमिक शाला भवन सिरपुर, बालक माध्यमिक शाला भवन डोईफोड़िया, ग्राम पंचायत भवन तुकईथड़, ग्राम पंचायत भवन देड़़तलाई सहित इत्यादि अन्य केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नाम निर्देशन प्राप्ति कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों से कलेक्टर श्री सिंह ने किये सवाल-जवाब
   नाम निर्देशन प्राप्ति केन्द्र पर उपस्थित कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने नाम निर्देशन की प्रक्रिया के संबंध में सवाल-जवाब किये। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पूछे गये सवाल का सही जवाब दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनावी प्रक्रियाओं में निर्देशों के अनुरूप सावधानीपूर्वक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न पत्रकों, फार्मो के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की, साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि नाम निर्देशन प्राप्ति के समय अभ्यर्थी द्वारा दी जा रही जानकारी एवं दस्तावेजों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें तथा आयोग के निर्देशों का पालन करें।
आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित रूप से कार्य संपादित करें
   जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को आदेशित किया कि किये जा रहे प्रत्येक कार्य का व्यवस्थित विभाजन कर कार्य संपादित करें। कार्य में किसी भी तरह की दिक्कतें या समस्या आने पर अवगत करायें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी, जनपद पंचायत खकनार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेमने सहित नाम निर्देशन प्राप्ति कार्य में संलग्न अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खकनार में निर्माणाधीन थाने का भी अवलोकन कर जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बुरहानपुर से मिलिंद चौधरी की खास खबर


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र