पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 16 से 19 दिसंबर तक
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के अंतर्गत मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं। होशंगाबाद जिले के सातों विकासखंड में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में कुल 3059 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण केसला ब्लॉक में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सनखेडा , पिपरिया में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. पिपरिया , बनखेड़ी में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. बनखेडी , बाबई में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. बाबई , सिवनी मालवा में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. सिवनीमालवा , सोहागपुर में शासकीय उत्कृष्ट एस.जे.एल.उ.मा.वि. सोहागपुर तथा होशंगाबाद में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज होशंगाबाद में शिक्षा विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा।