आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के 15 प्रशिक्षुओ का दल कलेक्टर डॉ. जैन से मिला |
- |
धार | |
शनिवार को आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के 15 प्रशिक्षुओ का दल कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर डॉ. जैन से मिला। चर्चा के दौरान कलेक्टर डॉ जैन ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में जहॉ आप पदस्थ है वहॉ लोगों की समस्याओं के मूल कारण को जाने और उसका निराकरण करें। प्रशिक्षुओ ने बताया कि उनके दल द्वारा 3 गु्प में धार जिले के नालछा, सरदारपुर तथा तिरला ब्लाक में की जा रही गतिविधियों तथा योजनाओं के लिए संबंध में भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान हुए अपने अनुभव को संझा कर कलेक्टर डॉ. जैन से मार्गदर्शन लिया। भ्रमण में उन्होंने क्षेत्र के विद्यालयों, स्कूलो, आंगनवाडी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र आदि को देखा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन एस नरवरिया मौजूद रहे। धार से शालू अग्रवाल की
खास रिपोर्ट |