14 दिसम्बर बंद कार्यक्रम को सफल बनाये
14 दिसम्बर बंद कार्यक्रम को सफल बनाये-डाँ मोदी

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले कुछ नौजवानों ने नगर बचाओं के संबंध में सारनी एक युनिट खुलवानें एवं खदानों को खुलवाने हेतु मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने का आंदोलन चलाया है तथा मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने हेतु नगर के व्यापारीगणों ने नौजवानों का हौसला बढ़ाने के लिए 14 दिसम्बर 2021 मंगलवार को अपना करोबार बंद रखने का फैसला किया है। 
नौजवानों ने नगर को उजाड़ न होने के लिए जो कदम उठाया है अन्य लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है उन सभी को मै अपने तह दिल से स्वागत करता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं उनके साथ जब भी वे याद करेंगे मैं उनके साथ हूं और सहयोग देने के लिए तत्पर हूं याद रहे कि उक्त सवालों को लेकर नगर बचाओं उद्योग बचाओं समिति ने 11 नवम्बर को कलेक्टर महोदय के कार्यालय में जाकर उनसे स्वतः मुलाकात की एवं उनसे आग्रह किया कि आप जल्द से जल्द जनता को जानकारी दे कि सारे नगरपालिका क्षेत्र के अंदर पावर हाउस का एक युनिट, कोयला खदान, सुखाढाना उद्योग नगरी एवं सारनी नगरपालिका कार्यालय में जो सप्ताह में एक बार तहसीलदार महोदय बैठेंगे वह कार्य कब शुरू होगा क्योंकि क्षेत्र के कुछ समझदार व्यक्ति जनता को गुमराह कर रहे है कि सरकार जल्द से जल्द कोयला खदान और बिजली की एक युनिट खोलने जा रही है। 
डाँ मोदी ने कहा मुझे बड़ी खुशी है कि अब कम से कम कुछ नौजवानों ने कमरकसी है। इसलिए इस क्षेत्र के समस्त नौजवानों से मेरी अपील है कि जो इस समय नौजवानों ने निर्णय लिया उसे काम्याब बनाने के लिए सभी लोग तन मन धन से सहयोग करेगे मैने तय किया है मै स्वतः अस्वथ्य रहने के बावजूद उद्योग बचाओ, नगर बचाओं कमेटी में बैठक लूगां जिसमें नौजवानों के इस बढ़ते हुए कदनम को बढ़ाने हेतु क्या किया जा सकता है अवगत कराया जायेगा।