जिलाधिकारी ने कोटेदारों के राशन की दुकान पर 14 एवं 17 दिसम्बर को कैम्प लगाकर सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के दिये निर्देश

 जिलाधिकारी ने कोटेदारों के राशन की दुकान पर 14 एवं 17 दिसम्बर को कैम्प लगाकर सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के दिये निर्देश


                   
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने 14 एवं 17 दिसम्बर 2021 को कोटेदारों के राशन की दुकानों पर कैम्प लगाकर सभी अत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डेन  कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान चलाकर प्रत्येक पात्र लाभार्थियों का गोर्ल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ए0एन0एम0, आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां अन्त्योदय कार्ड धारकों के घर-घर जाकर उन्हें कैम्प तक ले जाने एवं उनका गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कॉमन सर्विस सेन्टर (सी0एस0सी0) संचालक सम्बंधित कोटेदारों की दुकानों पर समय से उपस्थित होकर, कैम्प लगाकर, सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनायें एवं गोल्डेन कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले सी0एस0सी0 संचालकों का लाइसेन्स निरस्त किया जायेगा। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि प्रत्येक कैम्प में जाकर गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु प्रगति का निरीक्षण करें, निरीक्षण के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाने में यदि लापरवाही पायी जाय तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी,  जिलापूर्ति अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।