व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 12% जीएसटी स्थगित करें
सतना। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 12% जीएसटी स्थगित करें  - कैट
देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स 'कैट' के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 12% जीएसटी के विरोध में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश जादव को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नाम ज्ञापन सौंपा। कैट के जिलाध्यक्ष पवन मलिक ने बताया कि 2 सूत्रीय ज्ञापन में कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 12 % जीएसटी का उद्ग्रहण कार्यान्वयन को स्थगित करने एवं आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि का विस्तार किए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों के राष्ट्रव्यापी अभियान में आज देश भर के जिलों में ज्ञापन सौंपा गया है। 
कपड़ा बाजार के बंद को कैट का पूर्ण समर्थन कैट प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने बताया कि सतना क्लॉथ मर्चेट एसोसिएशन (सी. एम.ए.) एवम सभी कपड़ा बाजार के पदाधिकारियों के आह्वान पर कपड़े पर किए जा रहे अनुचित जीएसटी वृद्धि के विरोध में आज सतना का संपूर्ण कपड़ा व्यवसाय बंद किया है। कपड़ा बाजार के व्यापारियों के इस बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए कैट के पदाधिकारियों ने कपड़ा मार्केट में पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया जीएसटी पर आम सहमति बने जिलाध्यक्ष पवन मलिक ने बताया कि कैट ने नए जीएसटी कर की दर में वृद्धि के कार्यान्वयन को स्थगित करने का अनुरोध करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक "टास्क फोर्स" का गठन करने की मांग की है, जिसमें व्यापार के प्रतिनिधि और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हों। इस टास्क फोर्स में कपडे एवं फुटवियर पर जीएसटी दर की वृद्धि पर चर्चा होकर एक आम सहमति बने। व्यापारी संस्थाओं का समर्थन
किराना व्यापारी संघ, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, फुटवियर एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक सेलर्स एसोसिएशन, प्रिंटर्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन, हार्डवेयर पेंट्स एंड मशीनरी एसोसिएशन, राइस मिलर्स एसोसिएशन, श्रीलाल बहादुर शास्त्री व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्टर नगर व्यापारी संघ, स्टेशनरी विक्रेता संघ, खाद्य पदार्थ निर्माता एवं विक्रेता संघ, खाद बीज व्यापारी संघ, प्लास्टिक एसोसिएशन, आदि संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शामिल होकर कैट को समर्थन प्रदान किया है।
यह रहे उपस्थित चंद्रशेखर अग्रवाल, पवन मलिक, रामावतार चमड़िया, मनोहर वाधवानी, राजेश अग्रवाल, नरेंद्र चंद्र गुप्ता, जितेंद्र साबनानी, अशोक वाधवानी, सुधीर आहूजा, रुपेश बलेचा, सचिन जैन, राकेश चड्ढा, सोहन शर्मा, ओमप्रकाश केसरवानी, गोविंद छाबड़िया, अनिल जव्हरानी, संजय अग्रवाल, कुद्दूस अंसारी, जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, अनूप मंघनानी, बिहारी मंघनानी, तंजीम अख्तर, रामकुमार अग्रवाल, सुधीर खेमका, शुभनथ चौधरी, अमन जायसवाल, आदि प्रमुख व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र