रूमा देवी फाउंडेशन व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के द्वारा 12 गांवो में आयोजित हुए स्वास्थ्य जांच शिविर
*रूमा देवी फाउंडेशन व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के द्वारा 12 गांवो में आयोजित हुए स्वास्थ्य जांच शिविर*

 *2200 से अधिक ग्रामीणों को मिली नि:शुल्क दवाई* 


बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


*बाङमेर-* फैशन डिजाइनर और राजीविका की ब्रांड एंबेसडर डॉ़ रूमा देवी द्वारा इन दिनों बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म के सहयोग से आधुनिक सुविधायुक्त आचार्य तुलसी वातानुकूलित मोबाइल बस जिसमें एक आधुनिक अस्पताल का सेटअप है के माध्यम से गांव-गांव नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

जिले में 6 दिसंबर से शुरू हुए स्वास्थ्य शिविरों में अब तक बाड़मेर क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के 2200 से अधिक ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर नि:शुल्क औषधी व परामर्श लाभ लिया है।

रूमा देवी फाउंडेशन की निदेशक डॉ़ रूमा देवी ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाके की दूर-दराज ढाणियों और शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों के निवासियों को उनके घरों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के संकल्प को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से पूरा किया जा रहा है, इन दिनों अचार्य तुलसी महाप्रज्ञा चल चिकित्सालय गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवा रहा है,जिसमें आंख,दांत, कान,शुगर,ब्लड प्रेशर सहित सामान्य मौसमी बीमारियों,लैबोरेट्री संबंधित जांच   मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है। इस पूरे वातानुकूलित मोबाइल हॉस्पिटल में 3 डॉक्टर,एक लैब टेक्नीशियन, एक कंपाउंडर सहित नौ सदस्यों की टीम अपनी सेवाएं दे रही है।

उन्होंने बताया कि गांव-गांव चल रहे इन स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीण महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर पुरुषों से भी अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हेल्थ कैंप में अपना निशुल्क उपचार करवा रही है,अब तक जिले की 12 ग्राम पंचायतों के 2281 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर डॉक्टर की सलाह एवं उपचार हेतु नि:शुल्क दवाइयां ली है,जिनमें 970 पुरुष और 1311 महिलाओं ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया है।

*'इन गांवों में अब तक आयोजित हुए स्वास्थ्य जांच शिविर'*
रूमा देवी फाउंडेशन की समन्यवक नैंसी सिंगला ने बताया कि फाउंडेशन और टीपीएफ द्वारा जिले के बलदेव नगर, हाजोणियो की ढाणी मीठङा,रावतोणी भीलों की ढाणी,सागाँणा कुआं रामसर का कुआ, मेवाणियों की ढाणी, महाबार, कुङला, शिवकर, गालाबेरी, मातासर, भूरटिया,मुरटाला गाला के कुल 2281 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है।
वहीं आगामी दिनों में शेड्यूल अनुसार जिले के धनाऊ, चौहटन, सेड़वा, रामसर,गडरारोड़, शिव,बायतु, बालोतरा, सिवाना, पचपदरा, गुडा़मालानी, सिणधरी इत्यादि क्षेत्रों की ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

*'हेल्थ कैंप में यह दे रहे अपनी सेवाएं'*
टीपीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर कमलेश भाटी ने बताया कि चेकअप शिविर में फिजीशियन चिकित्सक डॉ़ श्याम, नेत्र डॉ़ रमाशंकर पांडे, दंत रोग विशेषज्ञ शवन राय, डॉ़आशीष,मंगल गुर्जर, सीताराम गुर्जर और रूमा देवी फाउंडेशन की ओर से मोहनलाल, रूपेश कुमार,वागाराम व गौरव चौधरी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।