छठवें दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 11 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

 

छठवें दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 11 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
-


बालाघाट | 
    मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी 2022 को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।
   रिटर्निंग आफिसर द्वारा 13 दिसंबर 2021 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा रहे है।
   नाम निर्देशन पत्र जमा करने के छटवे दिन आज 18 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक-16 से  अंजना एवं सुजाता उके, क्षेत्र क्रमांक-26 से अशोक मंडलेकर, सुनील पटले, हिरदेराम हिरवाने, योगेश शरणागत, क्षेत्र क्रमांक-14 से पवन कुमार वैद्य, सचिन कुमार, क्षेत्र क्रमांक-09 से नीतिन मुरकुटे, क्षेत्र क्रमांक-07 से विशाल राउत एवं क्षेत्र क्रमांक-18 से माधुरी ऊर्फ मधु ऋषि द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया गया है।
   प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसंबर 2021 को की जायेगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 23 दिसंबर 2021 को अपरान्ह 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 23 दिसंबर 2021 को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जायेगा। विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी के ग्रामों में 06 जनवरी 2022 को प्रात: 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा। द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में 28 जनवरी 2022 को प्रात: 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र