मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खिलाड़ियां को खेलो इण्डिया सेन्टर, जिमनास्ट एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम की दी सौगात

 


मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खिलाड़ियां को खेलो इण्डिया सेन्टर, जिमनास्ट एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम की दी सौगात



सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कार वितरित


खेल में जीतना व हारना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना बहुत ही महत्वपूर्ण


मा0 केन्द्रीय मंत्री सूचना, प्रसारण, युवा मामले तथा खेल, भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर द्वारा आज कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियां को पुरस्कार वितरण किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 केन्द्रीय मंत्री ने सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियां का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल में जीतना व हारना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेल में प्रतिभाग करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने अखण्ड भारत फौज के कैडेटर्स एवं जिमनास्ट खिलाड़ियां को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बहुत ही कम समय में इतना भब्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने के लिए मा0 सांसद जी को बधाई दी। उन्हांने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने खिलाड़ियों को कोविड-19 आपदा के समय भी देश एवं विदेश में प्रशिक्षण के साथ सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया एवं उनका उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाया, जिसके परिणाम स्वरूप खिलाड़ियां ने ओलम्पिक एवं पैरा-ओलम्पिक में अब तक का सर्वाधित मेडॅल दिलाया। 

मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कौशाम्बी के खेल प्रतिभाआें को आगे बढ़ाने एवं कौशाम्बी में खेल की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खेलो इण्डिया सेन्टर, जिमनास्ट की घोषणा के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। 

मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर ने अपने सम्बोधन में सांसद ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन की प्रेरणा प्रदान के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय के इस आयोजन में 10 हजार से अधिक खिलाड़ियां ने प्रतिभाग किया। उन्होंने खेल को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया एवं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, मा0 विधायकगण श्री लाल बहादुर, श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं श्री संजय कुमार गुप्ता ने भी सम्बाधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, मुख्य विकास आधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला क्रीडा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

संसदीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बॉलीवाल की पुरूष स्पर्धा में प्रथम स्थान पर चायल, द्वितीय स्थान पर कुण्डा एंव तृतीय स्थान पर मूरतगंज रहा। इसी प्रकार बॉलीवाल की महिला स्पर्धा में प्रथम-मंझनपुर, द्वितीय-कालाकांकर एवं तृतीय-नेवादा रहा। कबड्डी की पुरूष स्पर्धा में प्रथम-कौशाम्बी, द्वितीय-मंझनपुर एंव तृतीय-कड़ा रहा।  कबड्डी की महिला स्पर्धा में प्रथम मंझनपुर, द्वितीय नेवादा एंव तृतीय चायल रहा। क्रिकेट के पुरूष स्पर्धा में प्रथम-मूरतगंज, द्वितीय-मंझनपुर एवं तृतीय-सरसवां तथा क्रिकेट के महिला स्पर्धा में  प्रथम-चायल, द्वितीय-सरसंवा एवं तृतीय-नेवादा रहा। 

एथलेटिक्स की पुरूष प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में प्रथम-विनीत (ब्लॉक-कुण्डा), द्वितीय-कलीम अहमद (ब्लॉक-सिराथू) व तृतीय-राजकुमार (ब्लॉक-मूरतगंज) पर रहे। 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में प्रथम-राजकुमार (ब्लॉक-मूरगंज), दिद्वीय-मंजीत (ब्लॉक-नेवादा) एवं तृतीय-शिवकुमार (ब्लॉक-सिराथू) रहे। 1500 मीटर की दौड़ स्पर्धा में प्रथम-रमा निवास (ब्लॉक-मूरतगंज), द्वितीय-आदित्य कुमार (ब्लॉक-सरसवां) एवं तृतीय-विपिन कुमार (ब्लॉक-सरसवां) रहे। 3000 मीटर की दौड़ स्पर्धा में प्रथम-अजीत (ब्लॉक-सरसवां), द्वितीय-दुर्गेश (ब्लॉक-मूरतगज) एवं तृतीय-पुष्पराज सिंह (ब्लॉक-सिराथू) रहे। इसी प्रकार 100 मीटर की महिला स्पर्धा में प्रथम-कोमल यादव (ब्लॉक-नेवादा), द्वितीय-विनीता देवी (ब्लॉक-मंझनपुर) एवं तृतीय-रजनी (ब्लॉक-मंझनपुर) रहीं। 400 मीटर दौड़ की महिला स्पर्धा में प्रथम-धनलक्ष्मी (ब्लॉक-मंझनपुर), दिद्वीय-कोमल (ब्लॉक-नेवादा) एवं तृतीय-विनीता (ब्लॉक-मंझनपुर) रही। 1500 मीटर की दौड़ स्पर्धा में प्रथम-प्रीती (ब्लॉक-कौशाम्बी), द्वितीय-शोभा (ब्लॉक-मंझनपुरं) एवं तृतीय-कल्पना यादव (ब्लॉक-नेवादां) रही। 3000 मीटर की दौड़ स्पर्धा में प्रथम-शोभा (ब्लॉक-मंझनपुर), द्वितीय- प्रीती (ब्लॉक-कौशाम्बी) एवं तृतीय-कल्पना यादव (ब्लॉक-नेवादा) रहीं।            

--------

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें 


सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। 

तहसील दिवस में शिकायतकर्ता अशर्फीलाल, अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार एवं फूलचन्द्र आदि ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रसूलपुर सोनी में पुष्पा देवी के समरसेबुल से दशरथ मौर्य के खेत तक रोड न बने होने से ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार प्रार्थिनी शान्ती देवी पत्नी अवधेश निवासी ग्राम-शरीफपुर द्वारा उनकी पट्टे की भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मंझनपुर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रार्थी भोला सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि उनके खेत को जाने वाले चकमार्ग पर कुछ कास्तकारों द्वारा जबरन कब्जा कर उस पर खेती की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मंझनपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रार्थिनी पूजा देवी पत्नी स्व0 शंकर लाल निवासिनी ग्राम-भैला मकदूमपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पति की मृत्यु 18.01.2021 को हो गयी थी, प्रार्थिनी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ हेतु आवेदन किया था जो अभी तक पेन्डिग है, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण  अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी एवं उप जिलाधिकारी श्री प्रखर उत्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।  


यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट