जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल का बैतूल दौरा सारनी में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात l
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल का बैतूल दौरा सारनी में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात l

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का बैतूल जिले के भौरा ग्राम में सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कार्यक्रम के बीच सारनी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की जानकारी ली। सारनी क्षेत्र में हो रही अनियमितताओं को लेकर चर्चा में कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर प्रशासन से समाधान निकलवाने को कहा गया, साथ ही पार्टी की गतिविधियों को लेकर एकजुटता के साथ पार्टी को क्षेत्र में मजबूत बनाने व सक्रिय सामाजिक कार्यों को लेकर जायसवाल जी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। जिसमे निचले तबके के व्यक्ति तक पार्टी की समाजवादी विचारधारा के साथ साथ हर एक व्यक्ति की मदद को लेकर सजग रहने के आदेश दिए गए साथ ही पार्टी की नई कार्यकारिणी भी जल्द पार्टी मीटिंग रख कर बनाई जाएगी। इस दौरे में श्री जायसवाल ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो से मिल कर उनकी समस्या जानी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही अपर रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले।  युवा नेता आशीष उघड़े को घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में जदयू का अध्यक्ष पद सौंप कुशल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  शिष्टाचार मुलाकात के साथ ही आगामी कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया। बैठक में जिला अध्यक्ष आरके सिंह, जिला महामंत्री माइकल राकेश डेनियल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।