सभी नगरीय क्षेत्रों में सफाई कार्य की सघन निगरानी की जाए : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
सभी टीकाकरण केंद्र पर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें
होशंगाबाद/17,नवम्बर,2021/ जिले के सभी नगरीय निकायों में साफ सफाई कार्य की सघन निगरानी की जाए। सभी नगरपालिका वॉट्स ऐप नंबर जारी करें, जिसमे नागरिकों से प्राप्त सूचना पर तत्काल उस स्थान की सफाई की जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए हैं। बुधवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की प्रगति , साफ सफाई अभियान, अभिलेख शुद्धिकरण अभियान , धारणाधिकार आदि की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्र के अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित करें एवं लापरवाही करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीडीपीओ , बीएमओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान में निर्धारित केंद्रो पर 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करें। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पी एम स्वनिधि योजना तहत हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया वे अभिलेख शुद्धिकरण अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम एवं सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।
000
कृषि मंत्री श्री पटेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र सांगाखेड़ाकला का किया लोकार्पण
होशंगाबाद/17,नवम्बर,2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को होशंगाबाद के ग्राम सांगाखेड़ाकला में 20 लाख 21 हजार की लागत से बने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र आरोग्यम का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना को और अधिक मजबूत किया गया है। आवश्यक सुविधाओं से लैस सांगाखेड़ा कला उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को अब गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम के आत्मनिर्भर बनने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। यह तभी होगा जब गांवो में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे आधारभूत आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना लागू कर गांवों के तरक्की के द्वार खोल दिए हैं। गांव और शहर का भेद समाप्त होगा। अब ग्रामीणों को आबादी की भूमि पर मालिकाना हक मिल सकेगा जिससे वे अपने मकान, प्लाट, आदि संपत्ति के मूल्य अनुरूप बैंकों से ऋण ले कृषि, व्यापार एवं उद्योग स्थापित कर सकेंगे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा किसानों को खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथी ही कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में 260 कस्टम प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे ग्रामों में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण अब अपने निर्मित उत्पादों की प्रोसेसिंग कर उन्हें एमएसपी की जगह एमआरपी पर विक्रय कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री पटेल ने नागरिकों से अनिवार्य रूप से कोविड का दूसरा डोज लगवाने की अपील की ।
इस अवसर पर विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि , उप संचालक कृषि श्री जे आर हैडाऊ , तहसीलदार श्री दिलीप चौरसिया , नायब तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव , उपयंत्री स्वास्थ्य विभाग मयूरी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संबल योजना के तहत हितलाभ वितरित
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में ग्राम सांगाखेड़ाकला की श्रीमती प्रेमवती बाई को 4 लाख तथा श्रीमती कुसुमबाई, श्रीमति राधिका बाई एवं श्रीमती जमुना बाई को संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
000
कोरोना काल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई सेवा वंदनीय : कृषि मंत्री श्री कमल पटेल
कोरोना के प्रति जनजागरूकता में मीडिया ने निभाई अहम भूमिका
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
होशंगाबाद/17,नवम्बर,2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि कोरोना संकटकाल में एक बार फिर सिद्ध हुआ है कि इस धरती के भगवान चिकित्सक ही हैं। कोरोना काल में चिकित्सकों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिन रात की गई मानवता की सेवा वंदनीय है। कृषि मंत्री श्री पटेल बुधवार को अग्निहोत्री गार्डन होशंगाबाद में विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह द्वारा आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना से निपटने तथा उसके प्रति जनजागरूकता व सकारात्मक वातावरण बनाने में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई हैं। पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना से संबंधित पल-पल की अपडेट को लोगों तक पहुंचाया है। इसी प्रकार हमारे शासकीय अमले, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा भी कोरोना काल में सेवा भावना की अद्भुत मिसाल पेश की है। श्री पटेल ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा कार्य के जुटे लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का ही यह सम्मान समारोह हैं। सेवाभावी चिकित्सकों, मीडिया प्रतिनिधियों, शासकीय कर्मचारियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सम्मान से निश्चित ही एक ऐसी प्रेरणा का संचार होगा जो हमें आगे भी इसी तरह एक साथ मिलकर समाज और देश की सेवा करने में मदद करेगी।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना जैसी त्रासदी की चुनौतियों को स्वीकार कर उसे अवसर में बदला है। जहां एक और हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो स्वदेशी वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की वहीं टीकाकरण महाअभियान चलाकर 107 करोड़ से अधिक लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर से तत्परता पूर्वक निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिसंरचनाओ को भी मजबूत कर अन्य जरूरी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्र एक परिवार हैं। सभी एक साथ एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करें और देश को सिरमौर बनाए। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं से आव्हान किया कि जिस प्रकार उन्होने कोविड के समय लोगों की सेवा की उसी प्रकार अब कोविड से संपूर्ण सुरक्षा अपनाने के लिए शत प्रतिशत नागरिकों के दोनों डोज के टीकाकरण कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
विधायक सोहागपुर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने में चिकित्सकों, मीडिया प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर की गई सेवा अभिनंदनीय हैं । विधायक श्री सिंह ने कोरोना महामारी के संकट से जिले को बाहर निकालने के सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट किया।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के प्राणों की रक्षा की हैं। उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह समाज की सेवा में निरंतर जुटे रहें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से निश्चित ही कोरोना के प्रभाव को कम करने में हम सफल हुए हैं। लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं, कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। जिले के सभी पात्र नागरिकों के शत-प्रतिशत दोनों डोज के टीकाकरण के लिए सामाजिक सहभागिता जरूरी हैं। सभी कोरोना वॉलेंटियर्स फिर एक बार पूरी ऊर्जा के साथ नागरिकों के टीकाकरण कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं।
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा प्रशस्ति शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह ,जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, शासकीय एवं निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों , स्वास्थ्य कर्मियों , शासकीय अधिकारी कर्मचारी , अधिवक्तागण , सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवक कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में यह रहे उपस्थित
कोरोना वॉलिंटियर्स के सम्मान समारोह में श्रीमती माया नारोलिया, श्री दर्शन सिंह चौधरी , श्री राजेंद्र सिंह , श्री संतोष पारिख , श्री निर्भय सिंह पुरोहित ,श्री अखिलेश खंडेलवाल , श्री प्रसन्ना हर्णे , श्री आशुतोष शर्मा , श्री भरत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी कर्मचारी चिकित्सक स्वयंसेवी कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।