घोड़ाडोंगरी से सारणी पहुंच मार्ग एवं घोड़ाडोंगरी से बरेटा
घोड़ाडोंगरी से सारणी पहुंच मार्ग एवं घोड़ाडोंगरी से बरेटा फोरलेन को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की दशा आदि जगह खराब होने से यातायात में परेशानियों को खत्म करने के लिए दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारियों ने सड़कों पर थेग्रे लगाकर रोड क्लीन करने का काम जारी किया लेकिन इन गड्ढों को भरना भी उचित ढंग से नहीं दिखाई दे रहा है कुछ सालों पहले यह मुख्य मार्ग बनकर तैयार हुआ है जिसकी अवधि अभी समाप्त भी नहीं हो पाई और गड्ढे और रोड तिरछी नजर आने लगी अपनी गलती और कमियों को छुपाने के लिए सड़कों के गड्ढे और फटी हुई रोड को छिपाने के लिए गड्ढों पर और फटी हुई सड़कों पर पेज चिपकाए जा रहे हैं पर पेज चिपकाने की स्थिति भी लापरवाही में दिखी आप देख सकते हैं कि कितने कम मटेरियल डालकर इस सड़क पर पेज चिपकाए जा रहे हैं इसमें रोड के मटेरियल की गुणवत्ता में कमी साफ तौर से दिखाई दे रही है घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार