गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत की बाड़मेर यात्रा*
*गुजरात  के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत  की बाड़मेर यात्रा*

बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

 06 नवंबर 2021 को  गुजरात के राज्यपाल माननीय आचार्य देवव्रत ने सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर का दौरा किया और  इस उपलक्ष्य में एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।  श्री विनीत कुमार, डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर ने माननीय राज्यपाल का  स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट किया।  माननीय राज्यपाल ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया और 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए  सीमांत  मुख्यालय गुजरात विशेष रूप से सेक्टर बीएसएफ बाड़मेर द्वारा की गई पहल की सराहना की और 75 वीं आजादी की अवसर पर साइकिल रैली आयोजित करने के लिए बाड़मेर सेक्टर बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। आगे संबोधित करते हुए माननीय ने  विषम परिस्थितियों और दूर-दराज के क्षेत्रों में मातृभूमि की सेवा करने के लिए जवानों की निस्वार्थ सेवाओं के लिए भी बधाई दी,और साथ ही साथ बताया कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की भूमि है।  उन्होंने मातृभूमि के प्रति महिलाओं की सेवा की भी सराहना की और भैया दूज  के अवसर पर महिला जवानों को मिठाई भेंट की।   इस दौरान उपमहानिरीक्षक सेक्टर बाड़मेर बीएसएफ ने अतिथि को अवगत कराया कि बीएसएफ बाड़मेर ने अभी तक करीब 50 हजार  पौधे बाड़मेर क्षेत्र में लगाया है और इस वर्ष के अंत तक हमारा  1लाख पौधे लगाने की योजना है। इसके पश्चात श्री विनीत कुमार उपमहानिरीक्षक बीएसएफ बाड़मेर ने माननीय राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह और पौधा भेट किया।