डीएपी खाद के लिए किसान हो रहे परेशान पलेवा किये हुए खेत सूक रहे हैं।
डीएपी खाद के लिए किसान हो रहे परेशान पलेवा किये हुए खेत सूक रहे हैं। इटारसी डीएपी खाद के लिए किसान हो रहे परेशान इस वक्त किसान जैसे तैसे पैसे की जुगाड लगाकर डी.ए.पी. खाद लेने के लिए डी.एम.ओ.गोडाउन इटारसी पहुंच रहे हैं, किसान की समस्या बहुत ही जटिल है शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा वहां पर कूपन सिस्टम से खाद मिलेगा वह भी आने वाली डेट पर जब तक किसान का पलेवा सूख जायेगा, कोई किसान शहरी व्यक्ति तो हैं नहीं वह ग्रामीण अंचलों से आते हैं एक बार कूपन लेने के लिए फिर खाद लेने के लिए आते हैं जरूरी नहीं है कि खाद मिल पायेगा कई बुजुर्ग किसानों ने बताया कि ऐसा संकट हमने नहीं देखा ये सरकार फजीयत करने वाली सरकार है, काउंटर पर एक व्यक्ति हैं जो लोगों को कूपन दे रहा है व्यवस्था भी संभाल रहा है, डी.एम.ओ.विजय कुमार चौहान ने बताया कि हमारे पास एन.पी.के.उपलव्ध है उसका उपयोग किया जा सकता है एवं मालवा के किसान बंधु इसी का उपयोग करते हैं।