विदिशा मेडिकल कालेज उत्कृष्ट उपचार के लिए विख्यात हो – सम्भागायुक्त श्री बामरा

 

विदिशा मेडिकल कालेज उत्कृष्ट उपचार के लिए विख्यात हो – सम्भागायुक्त श्री बामरा
विदिशा मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न


भोपाल | 
   विदिशा मेडिकल कालेज में उपचार की गुणवत्तापूर्ण सेवा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए और जिला चिकित्सालय द्वारा सीएचसी आदि से आने वाले ऐसे मरीजों को ही कालेज में रेफर करे जिनका उपचार जिला चिकित्सालय के स्तर पर संभव नहीं हो। यह निर्देश गुरूवार को संभागायुक्त भोपाल श्री गुलशन बामरा ने अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में दिए। मेडिकल कॉलेज के सभागार में सम्पन्न बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के अलावा कालेज के डीन और समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
   संभागायुक्त श्री बामरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार मेडिकल कॉलेज में इलाज के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। ओपीडी के अलावा आपरेशन के लिए ऐसे मरीज रेफर किए जाएं जिनका इलाज सीएचसी, डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में संभव नही है। भविष्य में जिला चिकित्सालय से ही मेडिकल कॉलेज हेतु पेंसेन्ट रेफर हो। उन्होंने कहा कि मरीजो को इलाज की तमाम आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिले यह नैतिक दायित्व पदस्थ फेकल्टियों का है।
   संभागायुक्त श्री बामरा ने मेडिकल कॉलेज में सर्विस सेक्शन की सुविधाएं शुरू कराने हेतु संबंधित विभागो के उपयंत्री स्तर तक के अधिकारियों के बैठने हेतु कक्ष आवंटित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण ऐजेन्सी एमपीआरडीसी के द्वारा भवन हस्तांतरण हेतु पीजी अवधि पूर्ण पश्चात् टेकओवर की कार्यवाही निर्धारित प्रपत्र में पूरी करने के निर्देश दिए।
   संभागायुक्त श्री बामरा ने रिक्त चिकित्सा शिक्षकों (फेकल्टी) के पदो पर भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित आरक्षण रोस्टर का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करने के साथ रोटेट पदो में भी आरक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
   संभागायुक्त श्री बामरा ने समिति के सदस्यों से संवाद कर संबंधित चिकित्सकों व फेकल्टियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज मरीजो को सुविधाएं मुहैया कराने के मामलो से जाना जाए। यहां आने वाले मरीजो का त्वरित इलाज हो उन्हें किसी भी प्रकार का भटकाव ना हो। यहां से अन्य जिलो के लिए मरीज रेफर ना हो। गर्भवती महिलाओं का इलाज खासकर जटिल डिलेवरी मेडिकल कॉलेज में ही हो के लिए तमाम चिकित्सीय प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उक्त बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने एमपीआरडीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के खेलने हेतु ग्राउण्ड की सफाई तथा ड्रॉइंग अनुसार बास्केटवॉल कोर्ट एवं अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है।