जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी
1745 किलोग्राम महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त
 
 होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के लाभ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के  विरुद्ध   चलाये गए अभियान के तहत सोमवार की जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में  वृत्त पिपरिया के बनखेड़ी क्षेत्र में आबकारी बल और पुलिस थाना बनखेड़ी की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ग्राम पलिया पिपरिया और ग्राम के पास दूधी नदी के किनारे भारी मात्रा में महुआ लाहन और कच्ची अवैध शराब जब्त किया गया। मौके पर 1745 किलोग्राम महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 05 प्रकरण दर्ज किए गए।  
कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक नीलेश पवार , थाना प्रभारी बनखेड़ी उमेश तिवारी, मुख्य आरक्षक वरुण सिंह ,मुख्य आबकारी आरक्षक सुंदर सिंह , परमेश्वर पटेल, संतोष पटेल, सुरेश राठौर, नगर सैनिक रहीस राठौर, अनिल कुमार, मोहन बम्होरिया, प्रदीप कुशवाहा सहित अन्य बल उपस्थित रहा।