बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
शुक्रवार को सारनी यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौतम नागले के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सारनी नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया । गौतम नागले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की वार्ड क्रमांक चार में वर्षो से बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू कराने के लियें पिछले छः माह से आवेदन दिया जा रहा हैं, लेकिन विघुत विभाग के शाखा प्रभारी सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रहें हैं ।
अगर दो दिनों के अंदर वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई तो यूथ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करेगी और इसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में राहुल नागले, रोहन झडबडे, आशीष आठनेरे,राहुल सातनकर, अर्जुन झडबडे, शोहेब खान, राजा खान, प्रवीण मंडलेकर, कपिल पाटिल एवं यूथ कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।