बराड़ा/मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज गांव डुलियानी मेेंं एक किसान द्वारा अपने खेत में अवशेष जलाने की घटना पर उसे मौके पर ही अवशेषों को बुझाने बारे कहा और उसे जागरूक किया कि खेतों में अवशेष न जलाएं। उन्होंने कहा कि अवशेष जलने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वहीं दूसरों को भी इसकी हानि उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अवशेष जलने से वायु प्रदूषण होता है और वह वायु प्रदूषण हम सबके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उपायुक्त ने किसान को कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग क माध्यम से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं जैसे कि सुपर सीडर, मल्चर, जीरो ट्रील इत्यादि उपकरणों का प्रयोग करके पराली का प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने किसान को यह भी बताया कि जो किसान इन उपकरणों के लिए आवेदन करता है उसे विभाग द्वारा सबसीडी देने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पराली का सही निस्तारण करें और इन उपकरणों का प्रयोग करें।
उपायुक्त ने किसानों से खेतों में अवशेष न जलाने का किया आह्वान