उपायुक्त ने किसानों से खेतों में अवशेष न जलाने का किया आह्वान
उपायुक्त ने किसानों से खेतों में अवशेष न जलाने का किया आह्वान
बराड़ा/मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज गांव डुलियानी मेेंं एक किसान द्वारा अपने खेत में अवशेष जलाने की घटना पर उसे मौके पर ही अवशेषों को बुझाने बारे कहा और उसे जागरूक किया कि खेतों में अवशेष न जलाएं। उन्होंने कहा कि अवशेष जलने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वहीं दूसरों को भी इसकी हानि उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अवशेष जलने से वायु प्रदूषण होता है और वह वायु प्रदूषण हम सबके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उपायुक्त ने किसान को कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग क माध्यम से विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं जैसे कि सुपर सीडर, मल्चर, जीरो ट्रील इत्यादि उपकरणों का प्रयोग करके पराली का प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने किसान को यह भी बताया कि जो किसान इन उपकरणों के लिए आवेदन करता है उसे विभाग द्वारा सबसीडी देने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पराली का सही निस्तारण करें और इन उपकरणों का प्रयोग करें।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र