कलेक्टर ने क्रेडिट आउटरीच अभियान में हितग्राहियों को वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र

 

कलेक्टर ने क्रेडिट आउटरीच अभियान में हितग्राहियों को वितरित किए ऋण स्वीकृति पत्र



पन्ना | 
      शहर के टाउन हॉल में गुरूवार को क्रेडिट आउटरीच अभियान अंतर्गत बैंकों द्वारा  विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में किया गया था।
    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि बैंको के इस अभिनव प्रयास से आम नागरिकों के बैंकिंग संबंधित कार्य सुलभ हुए हैं। बैंकिंग सुविधाओं का लाभ अब घर बैठे भी प्राप्त किया जा सकता है। बैंक द्वारा हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृति के बाद सभी जरूरी मदद और प्रशिक्षण का कार्य भी किया जाता है।
    उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से बैंक एम्बेसडर के रूप में कार्य करने की अपील की और कहा कि इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक और प्रेरित करें। हितग्राहियों की परियोजनाओं का लाभ निर्धारित है, इसलिए परियोजना संचालन के बाद नियमित रूप से जिम्मेदारीपूर्वक बैंक की किश्त अदा करें और डिफाल्टर बनने से बचें। उन्होंने बैंकर्स से सभी खातेदारों से सामान्य व्यवहार की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक आवेदनों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
    लीड बैंक अधिकारी ने अवगत कराया कि पन्ना जिले में विकासखण्ड स्तरीय आउटरीच शिविर गत 16 अक्टूबर से संचालित है। यह आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान नागरिकों को बैंकिंग संबंधी सभी जानकारियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने जानकारी दी की पन्ना जिले में अब तक स्वनिधि योजना के 2 हजार 689 हितग्राहियों को 2 करोड़ 78 लाख रूपये, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में 3 हजार 103 हितग्राहियों को 3 करोड़ 10 लाख रूपये 426 स्वसहायता समूह को 13 करोड़ 60 लाख रूपये, मुद्रा लोन के 4 हजार 868 हितग्राहियों को 20 करोड़ 46 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इसी तरह पशुपालक और दुग्ध उत्पादक के किसानों को भी ऋण वितरित किया गया। सामाजिक सुरक्षा के तहत बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ भी नागरिकों को मिला है।
     कार्यक्रम स्थल पर बैंकों द्वारा स्टॉल के जरिए ग्राहकों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, नाबार्ड बैंक के प्रतिनिधि, आरसेटी के डायरेक्टर सहित सभी बैंक प्रतिनिधि, संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।