ज़िला चिकित्सालय के मास्टर प्लान के किए कयवाद

 

ज़िला चिकित्सालय के मास्टर प्लान के किए कयवाद
-


धार
    जिला चिकित्सालय की वर्तमान स्थिति और भविष्य की आवश्यकता के मद्देनजर मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आला अधिकारियों एवं भोपाल से आए आर्किटेक्ट के साथ चर्चा की। चिकित्सालय में हुई बैठक में एडीएम डॉ सलोनी सिडाना, स्थानीय लोक निर्माण विभाग, प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट, नगर पालिका के अभियंताओं के साथ चिकित्सक गणों ने भी चर्चा में अपना इनपुट दिया।मुख्य फोकस दो बातों पर रहा एक तो शॉर्ट टर्म कार्य जो जल्दी अमल कराया जा सकता है और दूसरा लॉन्ग टर्म कार्य जिसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया जाए ताकि निकट भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर बजट की उपलब्धता के अनुसार काम किए जा सके। कलेक्टर डॉ पंकज जैन बोले वर्तमान में चिकित्सालय के विभिन्न कंपोनेंट्स के युक्तियुक्तकरण करने की जरूरत दिखाई दे रही है ताकि आगंतुकों और मरीजों का मूवमेंट फ्रिक्वेंट हो सके,भूल भुलैया की तरह ना रहे। भवन के जर्जर हिस्से को गिरा कर नए कंस्ट्रक्शन की भी जरूरत है ताकि यहां आप निर्भर भारत के अंतर्गत नवीन कैजुअल्टी यूनिट का निर्माण किया जा सके। अस्पताल का प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम हो,रूफटॉप हार्वेस्टिंग व्यवस्थित हो,पार्किंग, ओपीडी,दवाई वितरण केंद्र,एक्स-रे, लैब आदि को  भी व्यवस्थित किया जाए।जरुरत के मुताबिक इनकी शिफ्टिंग की जाए।साथ ही ट्रामा की स्थिति में शीघ्र और व्यवस्थित उपचार की व्यवस्था हो। बैठक पश्चात क्लेक्टर डॉ जैन,एडीएम डॉ सिडाना ने टीम सदस्यों के साथ चिकित्सालय का भ्रमण किया। टीम द्वारा जरुरत के मुताबिक बदलाव की प्लानिंग को भी लिपिबद्ध किया गया।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र