वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत कैलाश चौधरी ने की खरीददारी, कहा- छोटे विक्रेताओं से खरीदें सामान

 वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत कैलाश चौधरी ने की खरीददारी, कहा- छोटे विक्रेताओं से खरीदें सामान



संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने विभिन्न स्थानों पर शोक सभा में शामिल होकर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिजनों को दिलाया संबल



बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट


केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम के तहत बालोतरा में दीपावली के दीये और अन्य घरेलू उपयोगी सामान की खरीददारी की। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं आप सभी से यह आग्रह एवं आह्वान करता हूँ कि इस दीपावाली को हमारे स्थानीय और छोटे विक्रेताओं से सामान खरीदें, जिससे उनकी दीपावली भी रोशन हो तथा हमारा देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत के स्थानीय उत्पादों की खूबी है कि उनके साथ अक्सर एक पूरा दर्शन जुड़ा होता है। यही वजह है कि कोरोना काल में ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान आज जन-जन की आवाज बन गई है और देश के लोग लोकल चीजों को खरीदने लगे हैं तो देसी उत्पाद भी ग्लोबल होने लगे हैं क्योंकि दुनिया भी इन स्थानीय उत्पादों की मुरीद हो रही है।


विभिन्न स्थानों पर शोकसभाओं में हुए शामिल : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर विभिन्न शोक सभा में शामिल हुए। सबसे पहले कैलाश चौधरी विधानसभा क्षेत्र बायतु के बूढ़सरा गांव में फूसाराम मूंढ और निम्बाणियों की ढाणी में चुन्नीलाल कड़वासरा के स्वर्गवास पर उनके निवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ सहित समाज के मौजिज लोग उपस्थित रहे। इसके बाद कैलाश चौधरी विधानसभा क्षेत्र शिव के बींजराड़ में चौहटन के पूर्व प्रधान कुम्भाराम सेंवर के दादी माँ के स्वर्गवास होने पर आज उनके निवास पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।


बाड़मेर से जोधपुर के बीच चलने वाली एक और सवारी रेलगाड़ी वापस शुरू हुई : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना काल के कारण बंद की गई 04842 बाड़मेर से जोधपुर एवं 04839 जोधपुर से बाड़मेर के बीच की साधारण सवारी रेल सेवा को पुनः चालू करवाने के संबंध में कुछ समय पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उक्त रेल सेवा वापस शुरू करने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की इस मांग पर रेल मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर से जोधपुर के बीच दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को वापस शुरू करने का संदेश दिया है। इससे बाड़मेर से जोधपुर के बीच इस साधारण सवारी गाड़ी से यात्रा करने वाले मजदूरों सहित आमजन को बड़ी राहत मिली है। बाड़मेर मुख्यालय एवं जोधपुर संभाग मुख्यालय के बीच आवागमन के प्रमुख साधन के रूप में यह रेल सेवा काफी लोकप्रिय थी। इसके बंद होने से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इसके वापस शुरू होने से निश्चित रूप से आमजन को एक बड़ी सौगात या राहत मिलने जा रही है।