युवक का शव मिला झील में।
युवक का शव मिला झील में।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल के ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में  एक युवक का शव उतराता मिला है।

 नैनी झील में ठंडी सड़क के समीप मृत युवक की पहचान लापता मनोरा निवासी कुलदीप आगरी (32 ) के रूप में की गई है। 
पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि बीते आठ नवम्बर को सुबह पुलिस को  झील किनारे बैंच में एक बैग व सामान रखा मिला था।
 पूछताछ की तो बैग व सामान मनोरा निवासी कुलदीप आगरी का पाया गया। 
लेकिन युवक लापता था। जिसके चलते युवक के झील में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। 

जिसके बाद पुलिस, एडीआरएफ व दमकल की टीम ने झील में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र